Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार नाव हादसा: अब तक 24 लोगों की मौत, जिला प्रशासन ने जारी की तस्वीरें

बिहार नाव हादसा: अब तक 24 लोगों की मौत, जिला प्रशासन ने जारी की तस्वीरें

बिहार के पटना के सबलपुर गंगा दियारा में हुए नाव हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई. वहीं बाकी लोगों की तलाश हो रही है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य के लिए NDRF की तीन टीम जुटी हैं.

Advertisement
  • January 15, 2017 2:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार के पटना के सबलपुर गंगा दियारा में हुए नाव हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई. वहीं बाकी लोगों की तलाश हो रही है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य के लिए NDRF की तीन टीम जुटी हैं.
 
रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 2 महिलाएं, 3 बच्चे और 16 पुरुष शामिल हैं. शनिवार की रात अंधेरा होने के कारण राहत कार्य रोक दिया गया था जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं हादसे के बाद पटना मेडिकल कॉलेज ने फोटो भी जारी किया है. वहीं नाव ऑपरेटर के खिलाफ सोनपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. बिहार सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
 
वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार और हादसे में मारे गए लोगों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
 
 
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक नाव घाट से अभी 10 मीटर ही आगे बढ़ी थी कि हादसा हो गया. नाव में पतंग उत्सव में शामिल होकर करीब 40 लोग सबलपुर दियारा से गांधी घाट लौट रहे थे.  फिलहाल हादसे की वजह ओवरलोड बताया जा रहा है.

Tags

Advertisement