पुणे: कहते है इश्क जो ना करवाए वो कम है. पर जब इश्क पागलपन में तब्दील हो जाए तो वो खतरनाक हो जाता है. कुछ ऐसे ही
पुणे में एक लड़की के साथ हुआ.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंण्डिया के अनुसार पुणे की एक आईटी फर्म में काम करने वाले जुबी पटेल ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर ऑफिस कब में ही जानलेवा
हमला कर दिया.
रात को ऑफिस से लौटते वक़्त पटेल और उसकी पूर्व
प्रेमिका जो की उसके साथ ही काम करती है ने ऑफिस की कैब ली. रास्ते में जुबी ने अपनी पूर्व प्रेमिका से उसका फ़ोन नंबर मांगा, जिस पर लड़की ने उसे अपना फ़ोन नंबर देने से मना कर दिया. इस बात पर जुबी ने गुस्से में आकर लड़की पर हमला कर दिया.
पुलिस ने जुबी पर आईपीसी की धारा 307, 354, 504, 506 के तहत
एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि लड़का-लड़की पहले से ही रिलेशनशिप में थे. लड़के के घर वालों को ये रिश्ता पसंद नहीं था.
जिसके बाद दोनों में ब्रेक-अप हो गया था. ब्रेक-अप के बाद भी लड़का लड़की से सम्बन्ध रखना चाहता था पर लड़की की ऐसी कोई भी इच्छा नहीं थी. जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ.