Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खुले में शौच करने वालों को यहां नहीं मिलेगी चाय

खुले में शौच करने वालों को यहां नहीं मिलेगी चाय

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तमाम कैंपेन चलाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसी बीच एक चाय दुकानदार ने अपनी दुकान पर साफ तौर पर लिख दिया है कि खुले में शौच करने वालों को चाय नहीं मिलेगी.

Advertisement
  • January 14, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तमाम कैंपेन चलाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसी बीच एक चाय दुकानदार ने अपनी दुकान पर साफ तौर पर लिख दिया है कि खुले में शौच करने वालों को चाय नहीं मिलेगी.
 
वैसे तो सरकार की ओर से स्वच्छता के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इस दुकानदार की इस पहल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. यह भी गौर करने वाली बात है कि उस दुकानदार को अपनी दुकान चलाने से ज्यादा चिंता स्वच्छता की है जो काबिल-ए-तारीफ है.
 
यदि आप उत्तराखंड में सर्दी का मजा ले रहे हैं तो आपको ये चेतावनी दुकान पर दिख जाएगी. ये चेतावनी उत्तराखंड के बागेश्वर के पास एक दुकान पर लिखी गई है, जिसे ट्विटर पर @Deep_News24 हैंडल से शेयर किया गया है.
 
हालांकि चेतावनी तो अच्छी और तारीफ वाली है लेकिन सवाल ये है कि उस दुकान पर चाय पीने वाले ये कैसे साबित कर पाएंगे कि वे खुले में शौच नहीं करते हैं.

Tags

Advertisement