Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 13 साल की रेप पीड़िता ने अपने ही नवजात बच्चे को जिन्दा दफनाया !

13 साल की रेप पीड़िता ने अपने ही नवजात बच्चे को जिन्दा दफनाया !

उसकी उम्र महज 13 साल है, लेकिन उसने इसी उम्र में बहुत कुछ देख लिया है. पहले तो उसका रेप हुआ और अब उसके ऊपर अपने ही बच्चे को जिन्दा दफन करने का आरोप लगा है.

Advertisement
  • January 14, 2017 4:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल : उसकी उम्र महज 13 साल है, लेकिन उसने इसी उम्र में बहुत कुछ देख लिया है. पहले तो उसका रेप हुआ और अब उसके ऊपर अपने ही बच्चे को जिन्दा दफन करने का आरोप लगा है.
 
यह दास्तां मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के खांडाल्ग अमुर गांव की एक नाबालिक रेप पीड़िता की है. जो आदिवासियों के सरकारी अवासीय स्कूल में रहती है. उसके ऊपर आरोप है कि उसने लोकलाज और परिवार की साख बचाने के लिए अपने नवजात बच्चे को जिन्दा दफना दिया है.
 
 
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपने नवजात बच्चे को जिन्दा मार दिया है, हालांकि पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने 31 दिसंबर की रात बच्चे को जन्म दिया और बच्चे को जिन्दा दफना भी दिया ताकि उसके परिवारवालों को दुनिया का ताना न सुनना पड़े.
 
 
बताया जा रहा है कि लड़की ने स्कूल परिसर में ही बच्चे को जन्म दिया और वहीं स्कूल के पीछे उसे दफन भी कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Tags

Advertisement