लालू ने कहा है कि महात्मा गांधी की फोटो कैलेंडर से हटाना उनके विचारों को दफन करने जैसा है. उन्होंने ट्वीट कर
आरएसएस पर जोरदार हमला करते हुए कहा, ‘हे राम! प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता का घोर अपमान किया है. आरएसएस गैंग ने गांधी जी को मार डाला और अब उनके विचार और विचारधारा को मारने पर तुले हुए हैं.’
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए पीएम मोदी का विरोध किया है. लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘एक ऐसा व्यक्ति जिसके शासन में हजारों लोग मारे गए वह सत्य और अहिंसा के पुजारी का स्थान ले रहा है, वह पूरी तरह से बापू की विचारधारा के विपरीत काम करता है.’
बता दें कि खादी ग्रमोद्योग के सालाना कैलेंडर में हर साल महात्मा गांधी की फोटो लगाई जाती थी, लेकिन इस बार पीएम मोदी की तस्वीर कैलेंडर पर लगाई गई है, जिसका विपक्ष काफी विरोध कर रहा है.
इस मामले पर आयोग ने सफाई देते हुए कहा है कि इस पर की जा रही राजनीति बेबुनियाद है. पहले भी कई बार खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों पर बापू की तस्वीर नहीं थी. साल 1996, 2005, 2011, 2013 और 2016 में भी आयोग के कैलेंडर और डायरी पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगाई गई थी.