Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शादी से भागकर मुंबई की सड़कों पर सरपट दौड़ी पायल !

शादी से भागकर मुंबई की सड़कों पर सरपट दौड़ी पायल !

मुंबई. मुंबई की सड़क पर उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब लोगों ने सड़क पर एक घोड़ी को सरपट दौड़ते हुए देखा. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पायल नाम की घोड़ी एक शादी से भागकर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर बिना किसी खौफ के गाड़ियों के बीच से बचती-बचाती दौड़ रही थी. बिना घुड़सवार […]

Advertisement
  • June 26, 2015 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. मुंबई की सड़क पर उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब लोगों ने सड़क पर एक घोड़ी को सरपट दौड़ते हुए देखा. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पायल नाम की घोड़ी एक शादी से भागकर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर बिना किसी खौफ के गाड़ियों के बीच से बचती-बचाती दौड़ रही थी. बिना घुड़सवार की इस घोड़ी को भागते हुए जब इजरायल के पर्यटकों ने घुमते पाया तो उन्होंने किसी तरह से पायल को शांत करके मुंबई पुलिस की मदद से काबू में किया.

 

4 साल की उम्र की पायल के मालिक ने बताया कि जब वह पायल को लेकर घुड़चढ़ी के लिए शादी में लेकर जा रहा था तो  गाड़ी की आवाज से भयभीत होकर अपने घुड़सवार को नीचे गिराकर भाग गई. पायल के मालिक ने बताया कि वह उसके लिए काफी भाग्यशाली है. पायल महाराणा प्रताप जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी है.

Tags

Advertisement