MCD की हड़ताल को लेकर केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन, बीजेपी के 120 पार्षद गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे 120 बीजेपी पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्मार कर लिया है. पार्षद नगर निगम कर्मचारियों के वेतन के लिए फंड रीलिज करने की मांग कर रहे थे.

Advertisement
MCD की हड़ताल को लेकर केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन, बीजेपी के 120 पार्षद गिरफ्तार

Admin

  • January 13, 2017 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे 120 बीजेपी पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्मार कर लिया है. पार्षद नगर निगम कर्मचारियों के वेतन के लिए फंड रीलिज करने की मांग कर रहे थे. 
 
इस प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ बीजेपी पार्षद सुभाष आर्य कर रहे थे. पार्षदों की सीएम केजरीवाल से मांग की थी की चौथे दिल्ली वित्ती आयोग के अनुसार नगर निगम के लिए फंड जारी किए जाएं. 
 
 
पुलिस ने कहा हिरासत में लिया
हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास के आगे से हटाया और फिर उन्हें सिविल लाइंस और मॉरिस नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया. उन्हें हिरासत में लेने के आधे घंटे बाद छोड़ दिया गया था.
 
 
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से वेतन न मिलने के कारण पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईएमसीडी) के सफाई कर्मचारी एक सप्ताह से हड़ताल पर थे. पार्षदों का विरोध प्रदर्शन इसी मद्देनजर किया गया है. बीजेपी नियंत्रित नगर निगम ने वेतन न दे पाने के पीछे बजट को कारण बताया है.

Tags

Advertisement