पटना: बिहार में
शराबबंदी क्या लागू हुई है लगता है सभी खुमारी में हैं. कम से कम
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के लिए तो ये बात सटीक बैठती है. लगता है जैसे ये लोग नशे में एडमिट कार्ड भी नशे में जारी कर रहे हैं. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अपने एडमिट कार्ड पर एक लड़की की न्यूड फोटो अपलोड कर दी है. सोशल मीडिया पर इस एडमिट कार्ड की फोटो वाइरल हो रही है.
बिहार
एसएससी में अप्लाई करने वाले भी अलग परेशान हैं. जिनके नाम और पते वहीं के हैं, उन पर फोटो लगी है हीरो हिरोइनों की. अब परीक्षार्थियों और कमीशन के बीच ठन गई है. छात्र इसे आयोग की गलती बता रहे हैं तो आयोग वाले कह रहे हैं ये छात्रों देने वालों की शरारत है. कमीशन सेक्रेट्री परमेश्वर राम का कहना है कि ऐसे एक नहीं सैकड़ों एप्लीकेशन आए हैं, जिनमें फोटो फिल्मी दुनिया के सितारों की लगी हुई हैं.
8 जनवरी को इंटर लेवल का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. एग्जाम 26 फरवरी को है. ये स्टूडेंट नालंदा की है और इसके एडमिट कार्ड में किसी एक्ट्रेस की तस्वीर लगी है. बिना कपड़ों के किसी हिरोइन के फोटो वाले इस एडमिट कार्ड को सोशल मीडिया पर हाथों हाथ ले ली गई है.