‘एमपी गजब है’ ATM से निकल रहे हैं बिना गांधी वाले नोट

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के सेगॉन गांव में एक एटीएम से एक तरफ से बिना छपे हुए 500 रुपए के नए नोट निकले है. इससे पहले भी 2000 रुपए के नए नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं छपे होने की खबरें आई थी.

Advertisement
‘एमपी गजब है’ ATM से निकल रहे हैं बिना गांधी वाले नोट

Admin

  • January 12, 2017 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
खरगौन: मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के सेगॉन गांव में एक एटीएम से एक तरफ से बिना छपे हुए 500 रुपए के नए नोट निकले है. इससे पहले भी 2000 रुपए के नए नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं छपे होने की खबरें आई थी.
 
 

 
मंगलवार की रात हेमंत सोनी नाम का युवक ने सेगॉन गांव में लगे एक एटीएम से 1500 रुपए निकाले. एटीएम से निकलने वाले तीन में से दो 500 नोट सिर्फ एक तरफ से छपे हुए मिले दूसरी तरफ से इन नोटों पर कुछ नहीं छपा था.
 
जिसकी शिकायत इस युवक ने बैंक के अधिकारियों से की जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने उसे आधे छपे नोटों की जगह सही नोट उपलब्ध कराए. 
 
बैंक के डिप्टी मैनेजर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,’कस्टमर की शिकायत के बाद हमने मिसप्रिंटेड नोटों को सही नोटों से बदल दिया है.
 
 
उन्होंने यह स्पष्ट किया की आधे प्रिंट किए हुए नोट रिजर्व बैंक से प्राप्त हुए थे.’ गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश में ही एक किसान को 2000 रुपए के ऐसे नोट मिले थे जिन पर से महात्मा गांधी की तस्वीर नदारद थी.    

Tags

Advertisement