Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘वोट के लिए लालच’ देने के आरोप में फंसे सीएम शिवराज

‘वोट के लिए लालच’ देने के आरोप में फंसे सीएम शिवराज

भोपाल. बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एक बीजेपी नेता के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऑडियो में शिवराज बीजेपी नेता राजेश चौधरी को चुनाव मदद करने के बदले लाभ पहुंचाने का आश्वासन दे रहे हैं.

Advertisement
  • June 26, 2015 1:52 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

भोपाल. बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एक बीजेपी नेता के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऑडियो में शिवराज बीजेपी नेता राजेश चौधरी को चुनाव मदद करने के बदले लाभ पहुंचाने का आश्वासन दे रहे हैं.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गरोठ में उपचुनाव होने वाले हैं. ऑडियो क्लिप शिवराज उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का साथ देने के एवज में चुनाव के बाद राजेश चौधरी को सम्मानित करने (कोई पद देने) का भरोसा दिला रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान बीजेपी नेता को प्रलोभन दे रहे हैं. दूसरा पोरवाल समाज का वोट मांग रहे हैं. दोनों में आचार संहिता का उल्लंघन है. निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.’

Tags

Advertisement