अमृतसर : पंजाब में
आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. अमृतसर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार दरबारी लाल ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहते हुए
कांग्रेस ज्वॉइन कर ली.
हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रो.दरबारी लाल की सेहत ठीक नहीं है और इसी वजह से उनका टिकट रद्द हो गया है. लेकिन, दरबारी लाल का कहना है कि वो आम आदमी पार्टी की नीतियों से संतुष्ट नहीं थे इसी वजह से उन्होंने अमृतसर सेंट्रल सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी को भी छोड़ कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है.
रह चुके हैं कांग्रेस नेता
दरबारी लाल पंजाब के पूर्व मंत्री, पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष और सीनियर कांग्रेस लीडर रह चुके हैं. अब एक बार फिर से वह कांग्रेस में चले गए हैं. साल 2014 के
लोकसभा चुनाव के दौरान वह भाजपा में शामिल हो गए थे.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ‘अाप’ ने रजिन्दर कुमार की जगह दरबारी लाल को अमृतसर सैंट्रल सीट से उम्मीदवार बनाया था. अब तक पार्टी घोषणा के बाद चार प्रत्याशी बदल चुकी है. नकोदर और बोहा सीटों में प्रत्याशी बदलने पर काफी हंगामा भी हुआ था.