Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • SC में सहारा और बिडला डायरी मामले में सुनवाई

SC में सहारा और बिडला डायरी मामले में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज सहारा और बिडला की डायरियों के मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने पूछा कि जो दस्तावेज सहारा और बिडला के दफ्तर से रेड के दौरान बरामद किए गए, क्या वो कंपनी के आधिकारिक दस्तावेज का हिस्सा हैं या नहीं? क्योंकि ये आफिस के कर्मचारियों के कंप्यूटर से बरामद किए गए हैं.

Advertisement
  • January 11, 2017 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज सहारा और बिडला की डायरियों के मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने पूछा कि जो दस्तावेज सहारा और बिडला के दफ्तर से रेड के दौरान बरामद किए गए, क्या वो कंपनी के आधिकारिक दस्तावेज का हिस्सा हैं या नहीं? क्योंकि ये आफिस के कर्मचारियों के कंप्यूटर से बरामद किए गए हैं. 
 
बता दें कि याचिकाकर्ता वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में सहारा और बिडला की पीएम मोदी पर रिश्वत के आरोप वाली कथित डायरियों पर जांच की मांग की थी. जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. सवाल के जवाब में प्रशांत भूषण ने कहा कि ये दस्तावेज कंपनी के रिकार्ड नहीं है. इस दौरान प्रशांत ने जैन हवाला केस का जिक्र करते हुए कहा कि उस मामले में भी सिर्फ एक डायरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे. 
 
 
प्रशांत भूषण के जवाब के बाद जस्टिस अरूण मिश्रा ने कहा कि आपको पता होगा कि जांच के आदेश देने के बाद क्या हुआ. यहां सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिए तो दूसरी ओर आरोपी निचली अदालत से आरोपमुक्त हो गए थे. जाहिर है कि हम न्यायपालिका को विरोधाभासी हालात में नहीं देखना चाहते. फिलहाल मामले की सुनवाई जारी है. 
 

 

Tags

Advertisement