Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दार्जिलिंग हिमालयन ट्वाए ट्रेन पटरी से उतरी

दार्जिलिंग हिमालयन ट्वाए ट्रेन पटरी से उतरी

दार्जिलिंग. दार्जिलिंग हिमालयन ट्वाए ट्रेन पटरी से उतर गई है. जिसमें ड्राइवर सहित 2 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. कई सैलानी जो ट्रेन में बैठे हुए थे वह भी इधर-उधर भागने लगे.

Advertisement
  • January 10, 2017 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग हिमालयन ट्वाए ट्रेन पटरी से उतर गई है. जिसमें ड्राइवर सहित 2 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. कई सैलानी जो ट्रेन में बैठे हुए थे वह भी इधर-उधर भागने लगे.
गनीमत यह थी कि इस ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं होती है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि इंजन और एक बोगी किस तरह से पलट गए थे. अगर इस ट्रेन की स्पीड सामान्य ट्रेनों की तरह होती तो बड़ा हादसा हो सकता है.
शाम को करीब 3 बजे हुए हादसे के बाद तुरंत ही राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया और विभाग के अधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद सभी यात्रियों का हालचाल जानने के बाद फिर से रवाना कर दिया गया.
गौरतलब पूरे देश में इस तरह की तीन ट्रेन ही चलती हैं जिसमें एक दार्जिलिंग से न्यू जलपाई गु़ड़ी, कालका से शिमला और तीसरी उटी में चलती है.
पहाड़ों की खूबसूरती का नजारा दिखाने के लिए इन ट्रेनों की सेवा अंग्रेजों के समय शुरू की गई थी. जिनमें हर रोज सैकड़ो सैलानी बैठकर इन इलाकों का खूबसूरत नजारा देखते हैं.
इन ट्रेनों की स्पीड 10 से 5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ज्यादा नहीं होती है. कुछ साल पहले कालका से शिमला के बीच चसने वाली ट्रेन भी पलट चुकी है जिसमें कई विदेशी सैलानी घायल हो गए थे. 

Tags

Advertisement