बरेली: सर्च इंजन गूगल सिर्फ आपको जानकारी ही नहीं देता, कभी-कभी जान भी बचा देता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक युवती के साथ जो प्यार में परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही थी. दरअसल युवती ने
गूगल सर्च पर लिखा
‘आत्महत्या कैसे करें? इसके बाद युवती को एक सुसाइड हैल्पलाइन का नंबर मिला और अंत में मामला डीआईजी की काउंसलिंग तक आकर खत्म हुआ.
डीआईजी जीतेंद्र कुमार साहनी के मुताबिक उनके पब्लिक नंबर पर एक युवती का फोन आया जो बहुत नवर्स थी. युवती ने उन्हें बताया कि
गूगल पर आत्महत्या के तरीकों के बारे में सर्च करने के दौरान उन्हें नंबर मिला जिसके बाद डीआईजी साहनी ने युवती को अपने ऑफिस बुलाया.
युवती ने बताया कि वो जिस लड़के के साथ सात सालों से
रिलेशनशिप में थी, उसने सरकारी नौकरी मिलने के बाद उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश शुरू कर दी और अब वो किसी और से शादी कर रहा है.
डीआईजी साहनी के मुताबिक उन्होंने युवती को शांत किया और फिर युवक और युवती की काउंसलिंग कराई. जानकारी के मुताबिक दोनों लोगों को साथ बिठाकर उनकी काउंसलिंग की जा रही है और बेहतर विकल्प निकालने की कोशिश हो रही है.