नई दिल्ली. दिल्ली में एक बैंक कैशियर को सरेआम जहर का इंजेक्शन लगाकर मार देने की घटना सामने आई है. घटना उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके की है.
यहां कोटक महिंद्रा बैंक के कैशियर रवि कुमार शाम सात बजे बैंक से निकलकर घर जाने वाले थे. तभी जैसे ही वे बैंक से बाहर आए एक शख्स ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनकी गर्दन पर इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाने वाले शख्स का नाम प्रेम सिंह है.
इंजेक्शन लगते ही रवि तुरंत गिर पड़े और आरोपी वहां से भगने लगा लोगों ने कुछ दौड़कर उसे पकड़ लिया. रवि की तबियत बहुत खऱाब होने लगी उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, वह रात भर तड़पते रहे और उसकी मौत हो गई. दिल्ली में इस तरह से हत्या करने की घटना पहली बार आई है.
आरोपी पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है. पुलिस का कहना है कि जहर बहुत खतरनाक था. इंजेक्शन में किस तरह का जहर था अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है.
इसके पहले भी रवि पर इंजेक्शन से वार किया गया था लेकिन वह बच गया था. पूछताछ में पता चला की इस सुपारी किलर को किसी शख्स ने इस कांड को करने के लिए पैसे दिए थे.