Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सपा से गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं, 403 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार : आजाद

सपा से गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं, 403 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार : आजाद

मेरठ. कांग्रेस के यूपी प्रभारी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हमारी मजबूती ही हमारी सबसे कमजोर नस बन गई. वे यूपी के मेरठ में जनआक्रोश जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement
  • January 9, 2017 7:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ. कांग्रेस के यूपी प्रभारी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हमारी मजबूती ही हमारी सबसे कमजोर नस बन गई. वे यूपी के मेरठ में जनआक्रोश जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने यूपी चुनावों में किसी दूसरे दल से गठबंधन की संभावना से इनकार किया और कहा कि कांग्रेस जल्द ही प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. हालांकि उन्होंने सपा के साथ गठबंधन से इनकार नहीं किया.
उनके साथ पार्टी के युवा नेता इमरान मसूद और पूर्व सांसद मीम अफजल भी मौजूद थे. सपा में चल  रहे विवाद पर उन्होंने कहा वो चाहेंगे सपा न टूटे.
उन्होंने बसपा और भाजपा पर हमला बोला और कहा कि ये लोग धर्म और जाति के नाम पर देश को बांट रहे हैं और इन लोगों की देश को आजाद कराने में कोई भूमिका नहीं थी. 
नोटबंदी की आलोचना करते हुए आजाद ने कहा कि इससे लोगों को परेशानी हुई है. इस मौके पर कांग्रेस नेता दावा किया कि यूपी में कांग्रेस के सहयोग के बिना किसी की भी सरकार नहीं बनेगी.

Tags

Advertisement