फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में 22 साल बाद पहली बार होगा भाजपा का मेयर

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में 22 साल बाद पहली बार भाजपा का मेयर होगा. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली है. बीजेपी को कुल 40 में से 30 वार्डों मे जीत मिली है. अन्य 10 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.

Advertisement
फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में 22 साल बाद पहली बार होगा भाजपा का मेयर

Admin

  • January 9, 2017 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फरीदाबाद. फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में 22 साल बाद पहली बार भाजपा का मेयर होगा.  नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली है. बीजेपी को कुल 40 में से 30 वार्डों मे जीत मिली है. अन्य 10 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. 
 
 
इस जीत से भाजपा बहुत उत्साहित है. पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. नोटबंदी के फैसले के बाद एनसीआर में यह भाजपा की पहली बड़ी जीत है. इसे नोटबंदी को जनता का समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. 
 
 
बीजेपी के जीत पर विजयी उम्मीदवारों का कहना है कि मतदाताओं ने उसे विकास के लिए वोट दिया है. फरीदाबाद नगरनिगम का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. चुनाव में 5,56,489 मतदाताओं ने वोट डाले थे. चुनाव शांतिपूर्ण रहा.
 
 
भाजपा नेताओं ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है. सीएम मनोहरलाल खट्टर ने भी जीत की बधाई दी. उन्होनें इसे विकास की जीत बताया. चेयरमैन की दौड़ में मुनिया तंवर, आशा रानी चावल और नरेंद्र सर्राफ हैं. 
 

Tags

Advertisement