Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • RPF जवानों ने दिव्यांग पर बरसाए लात-घूंसे, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने किया सस्पेंड

RPF जवानों ने दिव्यांग पर बरसाए लात-घूंसे, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने किया सस्पेंड

दिव्यांग के साथ मारपीट करने वाले जवानों के खिलाफ रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कड़ा एक्शन लिया है. रेलमंत्री ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. प्रभु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
  • January 9, 2017 5:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बालासोर : ओडिसा के बालासोर में आरपीएफ जवानों के द्वारा एक दिव्यांग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जवानों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है. रेलमंत्री प्रभु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
 
 
बता दें कि उड़ीसा के बालेश्वर स्टेशन पर एक दिव्यांग के साथ मारपीट का एक वीडियो क्लिप आया था. इस घटना की चारो तरफ आलोचना हो रही थी.  रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मामले का खुद ही संज्ञान लिया.
 
वीडियो में आरपीएफ जवान उस दिव्यांग को लातों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि 3 जनवरी को आरपीएफ के जवानों ने इस दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट की. केंद्रीय बल के अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है और कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
 
 
ट्वीट में रेलमंत्री ने कहा है कि आरपीएफ महानिदेशक को इस मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. उस विकलांग शख्स पर चोरी का आरोप था. वहां खड़े किसी भी यात्री ने उस विकलांग शख्स का बचाव नहीं किया, सभी खड़े होकर देख रहे थे.
 

Tags

Advertisement