Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सिविल इंजीनियर का फोन हैक कर 8 लाख उड़ाए

सिविल इंजीनियर का फोन हैक कर 8 लाख उड़ाए

शहर में एक सिविल इंजीनियर का फोन हैक कर उसके बैंक खाते से 8 लाख ट्रांजेक्शन करने का मामला सामने आया है, पीड़ित ने साइवर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
  • January 8, 2017 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : शहर में एक सिविल इंजीनियर का फोन हैक कर उसके बैंक खाते से 8 लाख रुपए ट्रांजेक्शन करने का मामला सामने आया है, पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार पीड़ित रुतविक पटेल अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके के नलकुंज सोशायटी में रहता है. 
 
 
साइबर सेल को दी गई शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि 31 दिसंबर को उसका सिम कार्ड डीएक्टिवेट हो गया था. लेकिन उसने सोचा कि तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ होगा. उसने इस पर ज्यादा गौर नहीं किया. 24 घंटे बीतने के बाद भी जब उसका सिम चालू नहीं हुआ तो वो नया सिम एश्यू कराने के लिए स्टोर पर गया. लेकिन स्टोर बंद होने के कारण उस दिन सिम नहीं हो सका. 2 जनवरी को रुतविक पटेल फिर से स्टोर पर गया .
 
 
जहां उसे पता चला कि उसके नाम पर एक दिन पहले ही नया सिम इश्यू किया जा चुका है. उसके बाद पहले रुतविक ने चालू सिम को बंद करवाया उसके बाद जरुरी दस्तावेज देकर नया सिम लिया. नए सिम के चालू होने पर उसके होश उड़ गए. उसे मैसेज प्राप्त हुआ कि उसके दो बैंक एकाउंटों से 8 लाख की ऑनलाइन निकासी की जा चुकी है. जिसमें से 6 लाख रुपए आईसीआईसीआई बैंक से और 2 लाख रुपए एचडीएफसी बैंक से निकाले गए हैं. 
 
मामले में पुलिस का कहना है कि रुतविक के फोन नंबर का इस्तेमाल कर किसी तीसरे के खाते में 8 लाख का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ है. वहीं क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट कमिश्नर राजदीप सिंह जाला का कहना है कि इस मामले में सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की भूमिका संदिग्ध है, जिसने बिना जरुरी दस्तावेजों के नया सिम जारी कर दिया. अब हम सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे. 
 
एसीपी जाला ने बताया कि हैकर सोशल मीडिया का सहारे फोन पर मालवेयर इंफेक्टेड मैसेज या मेल भेजते हैं. इन लिंक्स के खोलने पर आपका सेलफोन पूरी तरह से हैकर के कब्जे में आ जाता है, जिसके बाद हैकर आपके फोन से सारा डाटा चुरा लेते हैं और उसका मिसयूज करते हैं. 

Tags

Advertisement