हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने मंडी दौरे के दौरान स्पेशल चाइल्डस और दिव्यांग बच्चियों को गले लगा कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक आए.
उन्हें रुमाल से अपने आंसू पोछते हुए भी देखा गया. वीरभद्र सिंह बच्चियों से इशारों ही इशारों में बातें करते दिखे और उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंडी के महामाया मंदिर के नजदीक दिव्यांग और स्पेशल लड़कियों के नए छात्रावास का शुभारंभ किया और इस मौके पर इन बच्चियों से मिलकर वो भावुक हो उठे.