Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बर्फबारी से दोगुनी हुई श्रीनगर की खूबसूरती, देखें हमारी Exclusive रिपोर्ट

बर्फबारी से दोगुनी हुई श्रीनगर की खूबसूरती, देखें हमारी Exclusive रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर सहित कई इलाकों में ताजा बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है. घाटी में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है. वहीं मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में और बर्फबारी और बारिश की आशंका है.

Advertisement
  • January 7, 2017 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर सहित कई इलाकों में ताजा बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है. घाटी में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है. वहीं मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में और बर्फबारी और बारिश की आशंका है.
 
बर्फबारी और सर्दी के बीच हमारे संवाददाता ने श्रीनगर के मौसम का जायजा लिया. इस दौरान जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भारी बर्फबारी के कारण के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लगी हैं. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद हैं, ताकि कोई हादसा न हो.
 
 
शनिवार की सुबह 8 बजे तक 7.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया. बारिश और बर्फबारी से भले ही ठंड बढ़ गई है लेकिन इस सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने पर्यटक जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर की ओर रुख कर रहे हैं.
 
 
बता दें कि शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं चंडीगढ़ में तो करीब 20 मिनट तक ओल भी गिरे. मौसम के इस तरह करवट लेने से तापमान में काफी गिरावट हुआ है.

Tags

Advertisement