चंडीगढ़ : शुक्रवार की देर रात चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई और उसके बाद करीब 20 मिनट तक ओले गिरे, जिस कारण सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई.
रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ में करीब 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई और उसके बाद 11 मिमी बारिश भी हुई. इस वजह से शहर के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हुई.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम ने करवट ले ली है. शनिवार और रविवार को भी बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना है. वहीं 9 जनवरी को कोहरे का कहर का भी लोगों को झेलना पड़ सकता है.
वहीं बेमौसम बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. कामकाजी लोगों को खासा परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की आशंका के मद्देनजर चेतावनी भी जारी हुई है.
हालांकि मौसम के करवट लेने से भले ही कुछ लोगों को परेशानी हुई है लेकिन उन लोगों की बल्ले-बल्ले है तो वीक एंड को स्पेशल बनाने की चाहत में थे. वीक एंड स्पेशल बनाने के लिए इससे बेहतर कोई मौका नहीं हो सकता है. आप भी वीक एंड खास बनाना चाहते हैं तो शिमला सहित पहाड़ी इलाकों की और रुख कर सकते हैं.