नई दिल्ली: दिल्ली कैबिनेट ने मेट्रो के चौथे फेज को मंजूरी दे दी है. चौथे फेज में कुल 79 स्टेशनों को बनाया जाएगा और इसके बनने में 49603 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. इस फेज में
मेट्रो 103 किलोमीटर लंबा जाल बिछाएगा और 72 महीने में इसका काम पूरा हो जाने की संभावना है.चौथे चरण का काम 2021 तक पूरा हो जाएगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
(DMRC) प्रमुख मंगू सिंह ने बताया कि चौथे फेज में कुल छह कॉरिडोर का काम होगा. छह कॉरिडोर में रिठाला-बवाना-नरेला, जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग, मुकुंदपुर से मौजपुर, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ, एरो सिटी से तुगलकाबाद, लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक शामिल रहेंगे. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस फेज का काम शुरु कर दिया जाएगा.
इस परियोजना में कुल 49603 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. खर्च का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और 50 प्रतिशत
दिल्ली सरकार देगी. DMRC दिल्ली सरकार को अपना प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देगी. इस फेज के पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की क्षमता साढ़े 8.5 लाख तक बढ़ जाएगी.