महिला प्रोफेसर के साथ पेट्रोल-पंप पर मारपीट, तमाशबीन बने रहे लोग

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक महिला प्रोफेसर ने एक शख्स पर बैग छीनने की कोशिश करने और नाकाम रहने पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई इसी मारपीट की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement
महिला प्रोफेसर के साथ पेट्रोल-पंप पर मारपीट, तमाशबीन बने रहे लोग

Admin

  • January 6, 2017 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक महिला प्रोफेसर ने एक शख्स पर बैग छीनने की कोशिश करने और नाकाम रहने पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई इसी मारपीट की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं.
 
ये महिला कार में पेट्रोल डलवाने के बाद ड्राइविंग सीट की तरफ से कार का गेट खोल रही थी. तभी सामने से आ रहा एक स्कूटी सवार कार के गेट से टकरा जाता है. टक्कर के बाद महिला गिर जाती है. इसके बाद दोनों में बहस होने लगती है. इसी बीच महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया.
 
 
इस पर युवक ने भी महिला को थप्पड़ मारा. दोनों में कहासुनी होने लगी. काफी देर तक दोनों में बहस होती रही. इस पूरी घटना के वक्त पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. बात बढ़ती देख कुछ लोग महिला के करीब पहुंचे पर तब तक स्कूटी सवार युवक वहां से निकल गया. 
 
 
ये घटना 3 जनवरी की सुबह 9 बजे हुई. महिला का नाम राधिका मेनन बताया जा रहा है. मेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. इस घटना के बाद राधिका मेनन ने आरोप लगाया है कि उनके साथ पेट्रोल पंप पर छीना-झपटी और मारपीट की कोशिश हुई. महिला ने पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं करने के आरोप भी लगाए है.
 
 
लेकिन अब इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है. जिसमें बैग छीनने जैसी कोई भी तस्वीर नहीं दिख रही है. सीसीटीवी कैमरे में दोनों के बीच में मारपीट जरूर दर्ज हुई है.

Tags

Advertisement