बेंगलुरू : नए साल के जश्न पर
बेंगलुरू में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मुद्दे पर अपने बयान से विवाद में आए कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने आज सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.
बता दें कि उन्होंने पहले इस मुद्दे पर कोई सख्त प्रतिक्रिया देने की बजाए कहा था कि नए साल के पहले दिन और क्रिसमस पर ऐसे वाकये होते रहते हैं. हमने काफी सावधानी बरती है.
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके परमेश्वर ने कहा, ‘नए साल पर बेंगलुरू में लड़कियों से सामूहिक छेड़छाड़ की घटना पर मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया.’
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से किसी तरह की
छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. परमेश्वर ने कहा, ‘बेंगलुरू महिलाओं के लिए हमेशा से सुरक्षित जगह रही है. नए साल पर घटी इस तरह की घटनाओं से बेंगलुरू की बदनामी हो रही है.’
उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से जारी किए गए समन का जवाब देने के लिए तैयार हैं. सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि नए साल के जश्न में सुरक्षा के तौर पर 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था, इसके अलावा बैंगलुरू में मार्च के अंत तक 550 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
परमेश्वर ने लोगों से अपील की है कि पुलिस को और सबूत पेश किए जाएं, फुटेज उपलब्ध कराई जाए, जिससे कि आरोपियों की पहचान की जा सके.