Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 2000 के नोट से गायब हुए ‘गांधी जी’, शिकायत पर बैंक ने कहा- मिसप्रिंट है

2000 के नोट से गायब हुए ‘गांधी जी’, शिकायत पर बैंक ने कहा- मिसप्रिंट है

नोटबंदी के बाद जारी हुए नए नोटों को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. लेकिन इस बार 2000 के नोट को लेकर ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. मध्यप्रदेश के श्योपुर गांव के किसानों ने स्टेट बैंक से मिले 2000 के नोटों को वापस कर दिया क्योंकि नोट से गांधी जी की फोटो गायब थी.

Advertisement
  • January 5, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: नोटबंदी के बाद जारी हुए नए नोटों को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. लेकिन इस बार 2000 के नोट को लेकर ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. मध्यप्रदेश के श्योपुर गांव के किसानों ने स्टेट बैंक से मिले 2000 के नोटों को वापस कर दिया क्योंकि नोट से गांधी जी की फोटो गायब थी.
 
 
गांधी जी की फोटो नोट में न होने की वजह से किसानों को लगा कि नोट नकली है. उन लोगों ने जब एसबीआई  बैंक में जाकर शिकायत की तो बैंक कर्मचारियों ने बताया कि ये नोट असली हैं, लेकिन इनकी प्रिंटिंग सही से नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक इस तरह ‘प्रिंटिंग एरर’ वाले कई नोट क्षेत्र में चल रहे हैं जो असली हैं.
 
 
एसबीआई से निकाले थे रुपए, बैंक ने कहा-मिसप्रिंट है
 
लक्ष्मण मीणा और गुरमीत सिंह नाम के दो किसानों ने एसबीआई बैंक से 8000 रुपए निकाले तो उन्हें 2000 के चार नोट मिले. उन्होंने इस पर गौर नहीं किया कि नोट से गांधी जी तस्वीर गायब है. बाद में उन्हें जब इस बात का पता चला तो उन्हें लगा कि नोट नकली है और  नोटों को लेकर बैंक वापस गए. किसानों से बैंक अधिकारियों ने पूछताछ के बाद नोट वापस ले लिए और दूसरे नोट दे दिए गए. भारतीय स्टेट बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि, ‘यह नोट नकली नहीं हैं. इन नोटों में मिसप्रिंट हुई है. फिलहाल नोटों को जांच के लिए भेज दिया गया है.
 
आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद आए नए नोटों की छपाई में गड़बड़ी को लेकर कई शिकायते सामने आ चुकी है.  2000 के नोटों को लेकर कुछ ज्यादा ही समस्याएं सामने रही हैं. 
 
 

Tags

Advertisement