VIDEO: बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने नोटबंदी के बाद लाइन में लगे लोगों का उड़ाया मजाक
VIDEO: बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने नोटबंदी के बाद लाइन में लगे लोगों का उड़ाया मजाक
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मनोज तिवारी नोटबंदी के बाद लाइन में लगने वाले लोगों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.
January 4, 2017 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मनोज तिवारी नोटबंदी के बाद लाइन में लगने वाले लोगों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.
वीडियो में मनोज तिवारी कह रहे हैं कि नोटबंदी के बाद वह एक बार अपने संसदीय क्षेत्र में लाइन में जाकर लगे थे. तब वहां मीडिया वाले आ पहुंचे और उनसे सवाल पूछने लगे. तब क्या कहें ये उन्हें समझ नहीं आया तो उन्होंने लोगों को खुश करने के लिए एक गाना गा दिया. उन्होंने ‘देशभक्त है कतार में, लगी है भारी भीड़’ गाना गा दिया.
मनोज तिवारी ने आगे बताया कि उनका गाना सुनकर वहां खड़े लोग कहने लगे कि वे 30 दिसंबर तक लाइन में खड़े रहेंगे. आखिर में मनोज तिवारी यह भी कहते दिख रहे हैं कि किसको ये वीडियो दिखाएंगे तो नहीं. बता दें कि उस वक्त तिवारी के साथ दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे.
मनोज तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद हैं. साथ ही वह बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्हें हाल ही में सतीश उपाध्याय को हटाकर ये पद सौंपा गया है.