Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BJP के हुगली कार्यालय में TMC कार्यकर्ताओं ने लगाई आग

BJP के हुगली कार्यालय में TMC कार्यकर्ताओं ने लगाई आग

रोज वैली चिटफंड घोटाला सामने आने के बाद ​पश्चिम बंगाल में ​विरोध प्रदर्शन रुक नहीं रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली स्थि​त बीजेपी के कार्यालय में आग लगा दी.

Advertisement
  • January 4, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हुगली : रोज वैली चिटफंड घोटाला सामने आने के बाद ​पश्चिम बंगाल में ​विरोध प्रदर्शन रुक नहीं रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली स्थि​त बीजेपी के कार्यालय में आग लगा दी. 
 
इससे पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बंगाल बीजेपी के एक नेता के घर पर कथित तौर पर बम फेंका था. यह विरोध रोज वैली घोटाला मामले में टीएमसी के दो नेताओं की गिरफ्तार के बाद से शुरू हुआ है. 
 
कोलकाता कार्यालय पर हमला
बता दें कि रोज वैली घोटाले में टीएमसी के सांसद तपस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय गिरफ्तार हो चुके हैं. सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता स्थिति भाजपा कार्यालय पर भी हमला किया था. 
 
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने नेताओं की गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश बता रही हैं. उनका कहना है कि नोटबंदी का विरोध करने के चलते पीएम मोदी गिरफ्तारी करा रहे हैं. वहीं, सुदीप बंदोपाध्याय की पत्नी का कहना है कि सुदीप इसलिए गिरफ्तार किए गए क्योंकि ममता बनर्जी ने ​केंद्र सरकारी के नोटबंदी के फैसले का विरोध किया था. 
 
गौरतलब है कि रोज वैली चिटफंड घोटाला 17,000 करोड़ रुपये का घोटाला है. यह समूह 10 राज्यों में फैला था और इसके चलते निवेशकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस मामले में चिटफंड कंपनी के मालिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Tags

Advertisement