नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सागरपुर इलाके से तेज रफ़्तार कार से
एक्सीडेंट की ऐसी खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. तेज रफ़्तार से आती एक
कार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी फिर एक काले रंग की वैगन आर में टक्कर मारी. यह मामला एक जनवरी का है.
दोपहर 3:20 पर सागरपुर इलाके के पिंक अप्पार्टमेंट के पास तेज रफ़्तार से आती हुई कार ने 500 मीटर पहले अपना बेलेंस खो दिया और फिर अपार्टमेंट के गेट पर खड़ी 40 वर्षीय कांता नाम की महिला को टक्कर मारी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की महिला ऊपर उछल गई और फिर इस कार ने अपार्टमेंट से बहार निकल रही काले रंग वैगन आर कार को टक्कर मारी. टक्कर से गाड़ी पलट गई और महिला गाड़ी के नीचे दब गई.
आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया औक महिला को
हॉस्पिटल ले जाया गया, यहां उसकी हालत गंभीर है. वहीं पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला की गाड़ी का ड्राइवर 17 साल का नाबालिग है, यह नाबालिग
दिल्ली के दशरथ पूरी इलाके का रहने वाला है.
एक तरफ पुलिस ने MV act के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है, हालांकि नाबालिग होने की वजह से उसे बेल भी मिल गई लेकिंग पुलिस उसके पिता के खिलफ कार्रवाई करेगी और पुलिस आरोपी के पास्ट रिकॉर्ड निकाल रही है और पता कर रही है regular offender तो नहीं है.
आरोपी की मां का कहना है कि उसके बेटे की उम्र 15-16 साल है और घटना के दिन आरोपी की मां और बाप सत्संग में थे तभी पीछे से घर में से उनका बेटा कार लेकर आ गया और एक्सीडेंट कर दिया.