सूरत: चुनावों में समर्थन और विरोध की लड़ाई के कई मामले सामने आते रहे हैं. इसी बीच गुजरात के सूरत में ग्राम पंचायत चुनाव में समर्थन न करने पर युवक की पिटाई का एक मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सूरत लोकसभा यूथ कांग्रेस प्रमुख के भाई ने युवक को बेहरमी से पीटा, जिसके कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा.
यह पूरी गुंडागर्दी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने तफ्तीश भी शुरू की है. सीसीटीवी में कैद हुई ये तस्वीरें सूरत के ओलपाड तहसील में स्थित देलाड गांव की है जहां एक 40 वर्षीय परिमल राणा को सरपंच चुनाव में मदद न करने को लेकर बेहरमी से पीटा जा रहा है.
परिमल का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने हाल ही हुए सरपंच के चुनाव के समय सूरत यूथ कांग्रेस प्रमुख प्रदीप सिन्धाव उर्फ़ प्रदीप भरवाड के छोटे भाई हरेश सिन्धाव ने अपने समर्थन के लिए परिमल राणा से मदद मांगी थी. लेकिन चुनाव के दौरान उसने उसकी मदद नहीं किया.
मन में चुनावी रंजिश रखे हरेश देर शाम को गांव के पास स्थित एक शॉपिंग काम्प्लेक्स पर गया जहां परिमल अपने साथियों के साथ बैठा था. तभी हरेश उस पर डंडा लेकर उसपर कुछ इस तरह से टूट पड़ा. बता दें कि हाल ही में गुजरात में ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं.
इसी के अंतर्गत सूरत जिले के ओलपाड तहसील के देलाड गांव में कुछ दिनों पहले सरपंच का चुनाव हुआ था. चुनावी रंजिश में हुई इस पिटाई का पूरा वाकिया काम्प्लेक्स में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गयी थी.