Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब : चुनाव प्रचार के लिए कैप्टन अमरेंद्र ने नीतीश कुमार को किया आमंत्रित

पंजाब : चुनाव प्रचार के लिए कैप्टन अमरेंद्र ने नीतीश कुमार को किया आमंत्रित

पंजाब में होने वाले चुनावों के प्रचार के लिए कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को आमंत्रित किया है. पंजाब में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद ने ये आमंत्रण दिया है. बता दें अमरिंदर मंगलवार को सिखों के 10वें धर्मगुरु गुरुगोविंद साहिब की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पटना पहुंचे हुए थे.

Advertisement
  • January 4, 2017 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : पंजाब में होने वाले चुनावों के प्रचार के लिए कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को आमंत्रित किया है. पंजाब में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद ने ये आमंत्रण दिया है. बता दें अमरिंदर मंगलवार को सिखों के 10वें धर्मगुरु गुरुगोविंद साहिब की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पटना पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश के साथ लंच किया.
 
 
पटना पहुंचे कैप्टन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनको बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी. इस दौरान कैप्टन अमरेंद्र ने हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका. इस दौरान अमरेंद्र ने  नीतीश कुमार से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने का आग्रह किया.
 
 
अमरिंदर और कांग्रेस नेता आशा कुमारी ने नीतीश से पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार करने का आग्रह किया. बता दें कि बिहार की महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है. पंजाब के अलावा यूपी, गोवा, मणिपुर उत्तराखंड में भी होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 

Tags

Advertisement