Uttarakhand Election 2017: 70 सीटों पर 15 फरवरी को चुनाव

चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तारीखों का ऐलान किया है.

Advertisement
Uttarakhand Election 2017: 70 सीटों पर 15 फरवरी को चुनाव

Admin

  • January 4, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून : चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तारीखों का ऐलान किया है.
 
उत्तराखंड में 15 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा. अभी फिलहाल उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार है और हरीश रावत मुख्यमंत्री हैं. यहां कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से फिलहाल कांग्रेस के पास 32 सीटें हैं, तो वहीं बीजेपी के पास 31 सीटें हैं और 3 सीटों पर बीएसपी, 1 पर उत्तराखंड क्रांति दल और 3 पर निर्दलीय का कब्जा है.
 
 
यह होगा चौथा विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में यह चौथा विधानसभा चुनाव होगा. इससे पहले साल 2012 में तीसरा विधानसभा चुनाव हुआ था. यह चुनाव 30 जनवरी 2012 में एक चरण में संपन्न हुआ था. 70 सीटों पर 788 लोगों ने चुनाव लड़ा था, इसके लिए कुल 9806 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस चुनाव में कुल 63 लाख, 78 हजार 292 लोगों ने मतदान किया था, जो कि कुल मतदाताओं की संख्या का लगभग 70 प्रतिशत था.
 
पंजाब, यूपी में कब होंगे चुनाव ?
पंजाब में 4 फरवरी को 117 सीटों पर एक चरण में और गोवा की 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा. वहीं मणिपुर की 60 सीटों पर 2 चरणों में चुनाव होगा. 4 मार्च को पहले चरण में 38 सीटों पर और 8 मार्च को दूसरे चरण में 22 सीटों पर चुनाव होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. सभी राज्यों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे. कुल 5 राज्यों में 690 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके साथ ही आज से ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है. 
 
 
किस राज्य में है किसकी सरकार
यूपी में इस वक्त समाजवादी पार्टी की सरकार है और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं.
पंजाब में बीजेपी शिरोमणी अकाली दल की सरकार है और प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री हैं. 
गोवा में बीजेपी की सरकार है और लक्ष्मीकांत पारसेकर सीएम हैं.
मणिपुर में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह हैं
 
 
मतदाताओं के लिए जरूरी सूचना
मतदाताओं के लिए पहचान पत्र जरूरी होगा. करीब 16 करोड़ लोग इस बार चुनाव में हिस्सा लेंगे. जैदी ने ऐलान किया है कि सभी वोटर्स को वोटर आईडी कार्ड दिए जा रहे हैं. पांचों राज्यों में कुल मिलाकर 1 लाख 85 हजार मतदान केंद्र होंगे. इसके साथ ही मतदाताओं को रंगीन वोटर गाइड दिए जाएंगे.
 
सभी मतदाता केंद्र के सामने मतदाताओं की सहायता के लिए एक सहायता केंद्र बनाया जाएगा. जैदी ने कहा कि कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग मतदान केंद्र होंगे. ईवीएम पर नोटा का विकल्प होगा. 
 
 
गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी क्षेत्रों में मतदान जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
 
उम्मीदवारों के लिए सूचना
आयोग ने ऐलान किया है कि उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर फोटो लगाना होगा और उनको भारत का नागरिक होना चाहिए. चुनाव आयुक्त ने ऐलान किया है कि मणिपुर, गोवा में चुनाव पर 20 लाख रुपए तो वहीं UP, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव के लिए 28 लाख रुपए ही खर्च किए जा सकते हैं.
 
जवानों को दी गई विशेष सुविधा
आयोग ने इस बार एक अनूठी पहल की है. आयोग ने डिफेंस, पैरा मिलिट्री फोर्सेस में तैनात जवानों को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट से वोट डालने की सुविधा दी है.
 

Tags

Advertisement