Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अमेठी में 11 लोगों की हत्या, आरोपी ने भी की आत्महत्या

अमेठी में 11 लोगों की हत्या, आरोपी ने भी की आत्महत्या

शहर के बाजार शुक्ला थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है. मरने वालों में 2 महिलाए, 1 पुरुष व 8 बच्चे शामिल हैं. घटना देर रात की है.

Advertisement
  • January 4, 2017 6:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमेठी : शहर के बाजार शुक्ला थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है. मरने वालों में 2 महिलाए, 1 पुरुष व 8 बच्चे शामिल हैं. घटना देर रात की है. सुबह घटना की खबर पता चलने पर लोगों ने पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
 
 
बताया जा रहा है कि आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जबकि परिवार के दो लोग अस्पताल में जिंदगी मौच से जूझ रहे हैं. दोनों को कीटनाशक पिलाया गया है, जिनकी हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि घर में लूट के बाद सभी 11 लोगों की हत्या की गई है. सभी का गला धारदार हथियार से काटा गया है जबकि परिवार का मुखिया जमालुद्दीन फांसी के फंदे से लटका मिला. जिस पर सभी की हत्या करने का आरोप लगा है.
 
 
मामले में पुलिस अधिकारियों का मानना है कि संभव है कि घटना लूट के इरादे से भी हो सकती है. या जमालुद्दीन ने सभी की हत्या कर खुद फांसी लगा ली हो. पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कर रही है.

Tags

Advertisement