बेंगलुरु : बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के द्वारा अस्पताल प्रशासन से मारपीट का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला कर्नाटक के सिरसी नामक शहर का है.
बताया जा रहा है कि सिरसी के एक निजी अस्पताल में बीजेपी सांसद की मां भर्ती थीं. और वह उनसे मिलने गए थे. अस्पताल पहुंचने पर सांसद के किसी रिश्तेदार ने शिकायत की कि डॉक्टर उनकी मां की सही से देखभाल नहीं कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि इसके बाद बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने अस्पताल के स्टाफ से मारपीट शुरु कर दी, पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना में अस्पताल कर्मचारियों को चोटें आई हैं.
बीजेपी सांसद के हमले से नाराज अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है. बता दें कि इससे एक दिन पहले ही बीजेपी के सांसद नलिन कुमार कटील भी विवादों में घिर गए थे. उन्होंने स्थानीय पुलिस को धमकाया था.