Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 3BHK के फ्लैट में गांजे की खेती करने वाला पूर्व बैंकर गिरफ्तार

3BHK के फ्लैट में गांजे की खेती करने वाला पूर्व बैंकर गिरफ्तार

हैदराबाद के गोलकोंडा इलाके से पुलिस ने 3BHK के अंदर गांजे की खेती करने वाले पूर्व बैंकर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सैयद शाहिद हुसैन है. वह कई सालों से अपने 3BHK के फ्लैट में साइंटिफिक तरीके से गांजे की खेती कर रहा था.

Advertisement
  • January 4, 2017 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : हैदराबाद के गोलकोंडा इलाके से पुलिस ने 3BHK के अंदर गांजे की खेती करने वाले पूर्व बैंकर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सैयद शाहिद हुसैन है. वह कई सालों से अपने 3BHK के फ्लैट में साइंटिफिक तरीके से गांजे की खेती कर रहा था.
 
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनीकोंडा के फ्रेंड्स कॉलोनी के एक फ्लैट में छापेमारी की. पुलिस को खबर थी कि फ्लैट में नशीले पदार्थों का धंधा होता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सैयद शाहिद हुसैन को ड्रग्स बेचते हुए रंगे हाथ धर दबोचा.
 
 
साथ ही पुलिस ने फ्लैट से गांजे के 40 पौधों को जब्त कर लिया है. सैयद शाहिद हुसैन अपने परिवार के साथ इस फ्लैट में रहता था और साइंटिफिक तरीके से गांजे की खेती करता था. फ्लैट में तापमान अनुकूल बनाए रखने के लिए उसने पूरा सिस्टम लगाया था. फ्लैट से एसी, एलईडी लाइट्स, टेबल फैन आदि बरामद किए गए हैं.
 
 
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (टास्क फोर्स) एन कोटि रेड्डी के मुताबिक हुसैन बचपन से ही ड्रग का शौकीन है. पहले वह कम दाम में तंदुर, विशाखापत्तनम, ईस्ट गोदावरी समेत कई जिलों से 3500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीदता था और उन्हें 16000 के भाव में बेचता था.

Tags

Advertisement