बेंगलुरु. समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने नए साल के मौके पर बंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ को लेकर शर्मनाक बयान दिया है. आजमी ने लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ के लिए उनके तंग और छोटे कपड़े को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि जहां कि पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी
अबु आजमी ने लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर अपने शर्मनाक बयान में कहा कि आज मॉडर्न जमाने में औरत जितनी नंगी नजर आती है उन्हें उतना ही फैशनेबल कहा जाता है. आजमी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे यह तक कही दिया कि अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई या पति साथ नहीं है तो ये ठीक नहीं है. जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी. शक्कर गिरेगी तो चींटी जरूर आएगी.
अबु आजमी के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है. आजमी पहले भी अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. आजमी से पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरा भी इस मामले पर अपनी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया रखते हुए कहा है कि नववर्ष और क्रिसमस के अवसर पर इस तरह की घटनाएं होती हैं. हम सावधानियां बरतते हैं.
बता दें कि न्यू ईयर के जश्न की रात बंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे. इसके अलावा इस दौरान इलाके में तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था. इसके बावजूद करीब आधी रात वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती और छोड़छाड़ की कोशिश की. जिसके तीन दिन बाद सपा नेता अबु आजमी का यह शर्मनाक बयान आया है.