मायावती ने टिकट बंटवारे में फिर आजमाया सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 2007 की तर्ज पर 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा के लिए भी सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को आजमाया है. इस सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले के तहत पूर्व मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा 113 सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

Advertisement
मायावती ने टिकट बंटवारे में फिर आजमाया सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला

Admin

  • January 3, 2017 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 2007 की तर्ज पर 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा के लिए भी सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को आजमाया है. इस सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले के तहत पूर्व मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा 113 सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया है. दूसरे नंबर पर ओबीसी उम्मीदवार हैं. जबकि सबसे कम टिकटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को दी गई है. 
 
आज मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने सभी 403 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. बसपा सुप्रीमो के सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले के तहत 113 सवर्ण, 106 ओबीसी, 97 मुस्लिम और 87 एससी के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
 
 
113 सवर्ण उम्मीदवारों में 66 ब्राह्मण 36 कायस्थ और 11 वैश्य और पंजाबी समाज से हैं. टिकट बंटवारे की घोषणा के दौरान मायावती ने कहा कि टिकट बंटवारे में यह देखा गया है कि कौन कौन उम्मीदवार बीएसपी के आंदोलन से जुड़ा रहा है.
 

Tags

Advertisement