हत्या के मामले में नीतीश के विधायक अनंत सिंह का नाम आया

पटना. बिहार में छोटे सरकार के नाम से मशहूर सत्ताधारी जेडीयू विधायक अनंत सिंह का नाम उन चार व्यक्तियों के अपहरण के मामले में सामने आया है जिनमें से एक की बाद में हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, विधायक की भूमिका की जांच की जाएगी. यह जानकारी मोतिहारी के एसएसपी जीतेंद्र राणा ने दी है. 

Advertisement
हत्या के मामले में नीतीश के विधायक अनंत सिंह का नाम आया

Admin

  • June 24, 2015 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. बिहार में छोटे सरकार के नाम से मशहूर सत्ताधारी जेडीयू विधायक अनंत सिंह का नाम उन चार व्यक्तियों के अपहरण के मामले में सामने आया है जिनमें से एक की बाद में हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, विधायक की भूमिका की जांच की जाएगी. यह जानकारी मोतिहारी के एसएसपी जीतेंद्र राणा ने दी है. 

आपको बता दें कि यह घटना 17 जून की है, बाढ़ से चार युवकों को अगवा किया गया था जिसमें से एक व्यक्ति पवन यादव की हत्या कर दी गई. पटना के एसएसपी रहे जीतेंद्र राणा ने तबादले से पहले दावा किया है कि हत्या और अपहरण के केस में गिरफ्तार आरोपियों ने अनंत सिंह का नाम लिया है. राणा के मुताबिक 17 जून को ना सिर्फ मोकामा विधायक के इशारे पर इस हत्या को अंजाम दिया गया बल्कि इस काम के लिए विधायक आवास से गाड़ियों में भरकर अपराधी भी भेजे गए थे. 

हाल में ही पटना के एसएसपी रहे जीतेंद्र राणा ने मोतिहारी के एसएसपी का पदभार संभालने के लिए जाने से पहले संवाददाताओं को यह जानकारी दी. राणा का तबादला सोमवार रात हुए मामूली फेरबदल में मोतिहारी कर दिया गया. उनकी जगह पटना में विकास वैभव को लाया गया है.

Tags

Advertisement