गया : बौद्ध धर्म के धार्मिक गुरु दलाईलामा ने मंगलवार को बिहार के बौद्ध गया में तिब्बतियों के महाकुंभ कालचक्र समारोह की शुरुआत की. इस समारोह में 17 देशों से आये बौद्ध श्रद्धालुओं शामिल होंगे.
13 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में चीन, मंगोलिया, अमेरिका व आस्ट्रेलिया से भारी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे हैं. समारोह के दौरान कई धर्म-गरुओं की मौजूदगी में प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. साथ ही कालचक्र देवी का अभिषेक भी किया.
समारोह के शुभारंभ के मौक पर दलाई लामा ने कहा कि भगवान बुद्ध की धरती पर एक साथ इतने श्रद्धालुओं का इकट्ठा होना बड़े ही गर्व की बात है. सातवें दलाई लाम के समय से चली आ रही कालचक्र की परंपरा आज 14वें दलाई लामा से होकर गुजर रही है.
बता दें कि अब तक पूरी दुनिया में 33 कालचक्र समारोह का आयोजन किया जा चुका है. यह 34वां समारोह है. इस समारोह में 10-13 जनवरी को कालचक्र अभिषेक होगा और 14 जनवरी को दलाई लामा दीर्घायु समर्पण प्रार्थना करेंगे और इसके साथ ही समारोह की पूर्णाहुति होगी.