हरदोई : यूपी के हरदोई में ग्रामीण विकास मंत्री ओम प्रकाश यादव की इनोवा कार ने एक ठेले को टक्कर मारी है. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
घटना सोमवार की देर शाम की है. ओम प्रकाश की कार ने पहले एक चाट के ठेले वाले को टक्कर मारी, फिर कई लोगों को रौंद डाली. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और कार के शीशे भी तोड़ डाले. लोग कार में आग भी लगा रहे थे लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना के बाद भीड़ ने शव को लखनऊ रोड पर रखकर जाम लगा दिया और मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग करते रहे. काफी देर बाद एसपी राजीव मल्होत्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने उत्तेजित भीड़ को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया. साथ ही डीएम से बात करके मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और ड्राइवर को सजा दिलाने का आश्वासन दिया.
कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी राजीव मल्होत्रा के मुताबिक कार के अंदर से शराब की बोतलें भी मिली हैं. मामले की जांच हो रही है. बता दें कि ओम प्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य के पर्यटन मंत्री हैं.