‘बीजेपी ने नीतीश का अपहरण कर लिया था, मैंने आजाद कराया’

पटना. विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार लालू प्रसाद और नीतीश एक मंच पर दिखे. इस खास मौके पर लालू ने कहा कि बीजेपी ने उनके छोटे भाई (नीतीश) का अपहरण कर लिया था. 

Advertisement
‘बीजेपी ने नीतीश का अपहरण कर लिया था, मैंने आजाद कराया’

Admin

  • June 24, 2015 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार लालू प्रसाद और नीतीश एक मंच पर दिखे. इस खास मौके पर लालू ने कहा कि बीजेपी ने उनके छोटे भाई (नीतीश) का अपहरण कर लिया था. पटना में एक स्थानीय समाचारपत्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए लालू ने अपने खास अंदाज में कहा,  ‘नीतीश का भाजपा ने अपहरण कर लिया था, मैंने छोटे भाई (नीतीश) को आजाद कराया.’

लालू ने कहा, हम दोनों 1974 के जेपी आंदोलन (संपूर्ण क्रांति) से ही साथ हैं. हमारा पारिवारिक रिश्ता रहा है. हम दोनों बड़े भाई और छोटे भाई के रूप में जाने जाते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,  ‘बीजेपी देश में जाति की राजनीति को हवा दे रही है, गंदी राजनीति कर रही है. बीजेपी जातीय आधार पर बैठकें और सम्मेलन करा रही है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी रणनीति क्या है.’ 

Tags

Advertisement