Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नीतीश कुमार अपने बेटे और लालू के बेटों से कम अमीर, चढ़ा है कर्ज भी

नीतीश कुमार अपने बेटे और लालू के बेटों से कम अमीर, चढ़ा है कर्ज भी

बिहार सरकार के मंत्रियों की संपत्ति की घोषणा में पता चला है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के पास अपने बेटे और लालू यादव के बेटों से भी कम संपत्ति है. संपत्ति की घोषणा में बताया गया है​ कि नीतीश कुमार के पास कुल 56 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति में है.

Advertisement
  • January 2, 2017 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार सरकार के मंत्रियों की संपत्ति की घोषणा में पता चला है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के पास अपने बेटे और लालू यादव के बेटों से भी कम संपत्ति है. संपत्ति की घोषणा में बताया गया है​ कि नीतीश कुमार के पास कुल 56 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति में है. 
 
नीतीश कुमार की कुल संपत्ति में दिल्ली में 1000 वर्गफुट में बना एक फ्लैट है. इसकी वर्तमान कीमत 40 लाख रुपये है. इसके अलावा नीतीश के पास 10 गाय और 5 बछड़े भी हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार पर 3 लाख 79 हजार रुपये का कर्ज है. 
 
उन्होंने यह कर्ज साल 2015 में 6 लाख 44 हजार रुपये था. नीतीश कुमार ने यह कर्ज विधान परिषद के माध्यम से कार खरीदने के लिए लिया था. उन्होंने इसमें से अभी तक 2.65 लाख रुपये चुका दिए हैं. मुख्यमंत्री के पास तीन बैंक खाते हैं जिनमे लगभग 78 हजार रुपये जमा हैं. वह एक इको स्पोर्ट्स और एक हुंडई की आई-10 के मालिक हैं. 
 
कितनी है बेटों की संपत्ति
वहीं, नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पास अपने पिता से दोगुनी संपत्ति है. निशांत के पास इस समय 1 करोड़ 11 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उन्हें अपनी स्वर्गीय मां मंजू सिन्हा की कल्याण बिगहा और हकीकत पुर की पैतृक संपत्ति मिली हुई है. निशांत की चल संपत्ति में 17 लाख और अचल संपत्ति में 4.69 लाख रुपये का इजाफ हुआ है. 
 
इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव की संपत्ति भी नीतीश कुमार से ज्यादा है. तेजस्वी की संपत्ति तेजप्रताप से कम है. तेजस्वी यादव के पास करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, तेजप्रताप के पास उनसे दो गुनी लगभग तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार और 15 लाख रुपये की कीमत की एक मोटरसाइकिल भी है. तेजस्वी यादव के पास कोई वाहन नहीं है. 
 
बात दें कि पिछले कई सालों से यह परंपरा बनी हुई है कि साल की शुरुआत में बिहार के मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्री अपनी संपत्ति की घोषणा करते हैं. इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी.

Tags

Advertisement