Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलूरू: नए साल के जश्न में शराबियों ने की महिलाओं से छेड़छाड़, गृहमंत्री बोले- ऐसे वाकये होते रहते हैं

बेंगलूरू: नए साल के जश्न में शराबियों ने की महिलाओं से छेड़छाड़, गृहमंत्री बोले- ऐसे वाकये होते रहते हैं

साल 2016 की आखिरी रात जब पूरी दुनिया नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और नाच-गाकर नए साल का इस्तकबाल कर रही थी, उसी समय बेंगलूरू में एक बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया.

Advertisement
  • January 2, 2017 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलूरू: साल 2016 की आखिरी रात जब पूरी दुनिया नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और नाच-गाकर नए साल का इस्तकबाल कर रही थी, उसी समय बेंगलूरू में एक बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया. 
 
 
‘बेंगलोर मिरर’ की खबर के मुताबिक एमजी रोड जहां हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा होते हैं वहां कुछ लड़कों ने महिलाओं के साथ ना सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उनका यौन शोषण करने की भी कोशिश की. ये वही एमजी रोड है जहां नए साल पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाते हैं. महिलाओं का आरोप है कि शराब के नशे में धुत इन लड़कों ने इन्हें जबरन पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान ये लड़के कभी किसी की कमर के नीचे हाथ मारते तो किसी को वक्षस्थल को पकड़ने की कोशिश करते. 
 
मामला इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में महिलाओं के चीखने की आवाजें आने लगी जिससे वहां मौजूद बच्चे भी डर गए. पीड़ित महिलाएं इतना घबरा गईं कि परिवार के पुरूष सदस्यों को उन्हें घेर में लेकर घर लाना पड़ा. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक लड़कों ने शराब के नशे में उसके वक्षस्थल पर हाथ मारा और उसे जबरन चूमने की कोशिश की, इस बीच वो किसी तरह उनके चंगुल से छुटने की कोशिश करती रहीं. 
 
 
एक पीड़िता ने फेसबुक के जरिए बताया है कि एमजी रोड से घर लौटते समय कुछ लड़कों ने उसके साथ बदतमीजी की और उस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी उसकी मदद के लिए वहां नहीं आया. 
 
 
युवती का ये भी आरोप है कि जब उसने दौड़कर पुलिस से मदद मांगी तो उन्होंने दिखाने के लिए थोड़ी देर लड़कों के पीछे दौड़ लगाई और फिर वापस अपनी जगह पर आकर खड़े हो गए. यहां तक की उन्होंने आरोपी लड़कों के खिलाफ किसी तरह की शिकायत तक दर्ज नहीं की. वहीं, इस मसले पर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कोई सख्त प्रतिक्रिया देने की बजाए  कहा, ‘नए साल के पहले दिन और क्रिसमस पर ऐसे वाकये होते रहते हैं. हमने काफी सावधानी बरती है.’

Tags

Advertisement