Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नए साल के जश्न में लोगों ने तोड़े ट्रैफिक नियम, पुलिस ने भी जमकर काटे चालान

नए साल के जश्न में लोगों ने तोड़े ट्रैफिक नियम, पुलिस ने भी जमकर काटे चालान

नए साल के जश्न में दिल्ली-एनसीआर के लोग जोश में होश खोते दिखे. ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बावजूद नए साल पर राजधानी की सड़कों पर लोगों ने जमकर ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन किया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी जमकर चालान काटे.

Advertisement
  • January 2, 2017 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल के जश्न में दिल्ली-एनसीआर के लोग जोश में होश खोते दिखे. ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बावजूद नए साल पर राजधानी की सड़कों पर लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी जमकर चालान काटे. शनिवार रात सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले 13,260 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ये पिछले साल की दोगुना है. 
 
 
ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और हुड़दंग मचाने वालों को पकड़ने के लिए अलग-अलग हिस्सों में खासे इंतजाम किए थे. कनॉट प्लेट, साकेत, एम-ब्लॉक ग्रेटर कैलाश, नेहरू प्लेस में इरोज होटल के पास, साउथ एक्सटेंशन, चिराग दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, महरौली, आया नगर बॉर्डर, खानपुर,   गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास, वसंत विहार, वसंत कुंज, कापसहेड़ा, द्वारका, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी, प्रीतमपुरा, अशोक विहार, जीटी करनाल रोड, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार और मयूर विहार-2 जैसी जगहों पर ड्रंकन ड्राइविंग रोकने का अभियान चलाया था.
 
 
साल की आखिरी रात को पुलिस ने पिछले साल के मुकाबले दोगुने चालान काटे. पिछले साल जहां 6486 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई थी, वहीं 2016 में यह आंकड़ा बढ़कर 13260 हो गया. बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहनों के 4022 चालान काटे गए. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 889 लोगों पर कार्रवाई की गई.

Tags

Advertisement