मेरठ MP ने INDIA न्यूज को सराहा, CBI जांच की मांग की

इंडिया न्यूज़ के विशेष शो ऑपरेशन ब्लैक में फर्जी डिग्री के रैकेट का भंडाफोड़ करने की मुहिम को मेरठ के बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी सराहना की है. राजेंद्र ने इंडिया न्यूज की टीम को बधाई देते हुए इंडिया न्यूज की मुहिम को सराहा. इंडिया न्यूज़ के इस विशेष शो ऑपरेशन ब्लैक  को देखकर राजेंद्र ने  कहा कि वह इस फर्जी डिग्री के गोरखधंधे की जांच की मांग सीबीआई से कराने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रियों का इस तरह आसानी से मिल जाना वास्तव में चिंताजनक है

Advertisement
मेरठ MP ने INDIA न्यूज को सराहा,  CBI जांच की मांग की

Admin

  • June 23, 2015 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज़ के इस विशेष शो ऑपरेशन ब्लैक में फर्जी डिग्री के रैकेट का भंडाफोड़ करने की मुहिम को मेरठ के बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी सराहना की है. राजेंद्र ने इंडिया न्यूज की टीम को बधाई देते हुए इंडिया न्यूज की मुहिम को सराहा. इंडिया न्यूज़ के इस विशेष शो ऑपरेशन ब्लैक  को देखकर राजेंद्र ने  कहा कि वह इस फर्जी डिग्री के गोरखधंधे की जांच की मांग सीबीआई से कराने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रियों का इस तरह आसानी से मिल जाना वास्तव में चिंताजनक है. मेरठ के सांसद  ने कहा कि वह इस पूरे मामले को संसद में पूरी मजबूती से उठांएगे.

इससे पहले इंडिया न्यूज़ की विशेष टीम ने फर्जी मेरठ में फर्जी डिग्री के इस रैकेट का भंडाफोड़ करके प्रशासन में हडकंप मचा दिया है. इंडिया न्यूज़ का रिपोर्टर यूनिवर्सिटी में एक अनिल नाम के व्यक्ति से मिला जिसने 1 लाख 30 हज़ार की रकम लेकर दो दिनों के भीतर डिग्री हाथ पर रख दी. अनिल ने कहा यहां तक कहा कि लॉ से लेकर MBBS तक कोई भी डिग्री वह कुछ ही दिनों में दिला सकता है. इंडिया न्यूज़ ने इस पूरे रैकेट को लेकर मेरठ के जिलाधिकारी पंकज यादव से भी बात की जिन्होंने अनिल को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा भी दिलाया.

 

Tags

Advertisement