कभी बांसुरी तो कभी शंख बजाते नजर आते हैं लालू के लाल
कभी बांसुरी तो कभी शंख बजाते नजर आते हैं लालू के लाल
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और आएजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप सिंह यादव नए साल पर कुछ खास अंदाज में दिखे. तेज प्रताप भगवान श्री कृष्ण के रूप में बांसुरी बजाते हुए नजर आए.
January 1, 2017 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और आएजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप सिंह यादव नए साल के पहले दिन भगवान श्रीकृष्ण की तरह तैयार होकर बांसुरी बजाते हुए नजर आए थे. बांसुरी बजाते हुए उनका एक वीडियो भी बनाया गया है.
वैसे ऐसा पहली बार नहीं था कि तेज प्रताप यादव कोई वाद्ययंत्र बजाते नजर आए हों. इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं. वह पिछले साल एक कार्यक्रम में शंख बजाते हुए दिखे थे. स्टेज पर शंख बजाते हुए उनका एक वीडियो 30 अगस्त 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. यह वीडियो अब भी देखा जा सकता है.
इस साल तेज प्रताप ने नए साल के स्वागत के लिए पहले दिन सुबह-सुबह बांसुरी बजाई थी. उन्होंने कहा भी कि नए साल को मनाने के लिए उन्होंने ये पहनावा अपनाया है.
अपने वीडियो में तेज प्रताप के हाथ में बांसुरी है और उन्होंने सिर पर लाल कपड़ा बांधा हुआ है. उन्होंने सिर पर मोर पंख भी लगाया है. तेज प्रताप का कहना है कि वृंदावन में एक भक्त ने उन्हें ये सब भेंट में दिया था और नए साल पर उन्हें पहनने के लिए कहा था.