पटना. बिहार जल्द ही गिनीज बुक में अपना नाम शामिल करवाने की तैयारी में है. जी हां, बिहार में न सिर्फ देश का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है. जिसकी शुरूआत अगले साल मार्च से की जाएगी.
खबर के अनुसार बिहार के पूर्वी चंपारण में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर को बनाने की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. खबरों की मानें तो जहां इस रामायण मंदिर को बनने में करीब तीन साल का वक्त लग जाएगा. वहीं मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से बनकर तैयार होने में कम से कम आठ साल लग सकते हैं.
इसके मंदिर के निर्माण में करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान . इस मंदिर में बनने वाला शिवलिंग 44 फीट ऊंचा होगा जबकि इसके अलावा यहां 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग भी स्थापित किए जाएंगे. विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर पूरे 168 एकड़ परिसर में फैला हुआ होगा जिसमें 18 शिखर होंगे. खास बात यह है कि इस मंदिर में देश के अधिकांश प्रमुख मंदिरों की झलक मिलेगी.
बता दें कि पटना कंबोडिया की आपत्ति के बाद इस मंदिर के निर्माण पर ग्रहण लग गया था. आपत्ति यह जताई जा रही थी कि इस मंदिर का निर्माण कंबोडिया के अंकोरवाट की तर्ज पर किया जा रहा है. हालांकि पटना महावीर मंदिर के सचिव किशोर कुणाल की बातचीत के बाद इस मसले को सुलझा लिया गया है.