इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक बच्चा खिलौना पिस्तौल के साथ सेल्फी ले ही रहा था कि अचानक एक गोली उसे आकर लगी. गोली लगते ही वह लहूलुहान सड़क पर गिर गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. इस बच्चे को गोली एक पुलिसवाले ने मारी थी, जोकि उसे अपराधी समझ बैठा. पुलिसवाले ने बच्चे को गोली मारने से पहले उसे चेतावनी देना भी जरूरी नहीं समझा.
दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है. सोमवार सुबह यहां 15 साल का फरहान अपने दोस्त संग एक टॉय गन लिए सेल्फी ले रहा था. जीओ न्यूज की खबर के अनुसार, अचानक वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे बिना चेतावनी दिए गोली मार दी. पुलिसवाले को लगा कि यह एक लुटेरा है, जोकि अपराध को वारदात देने की फ़िराक में है. घटना से सहमा फरहान का दोस्त वहां से भाग गया.
बाद में घायल नाबलिग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारियों ने पाया कि जिस पिस्तौल को लेकर फरहान सेल्फी खींच रहा था, वह नकली थी. इसके बाद किशोर को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…