इटानगर : अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य की सत्ताधारी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद पेमा खांडू सहित पीपीए के 32 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद अरुणाचल में अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
पीपीए के अब 60 सदस्यों वाली विधानसभा में सिर्फ 10 विधायक बचे हैं. पीपीए ने पब्लिक हेल्थ इंजिनियरिंग मिनिस्टर तकम पारियो को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद के तौर पर पेश किया है. वहीं बीजेपी ने शुक्रवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री के पद पर सिर्फ पेमा खांडू को देखना चाहेगी.
इससे पहले पीपीए ने पेमा खांडू को सीएम पद से हटाकर उनकी जगह तकाम पारियो को नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी. पार्टी ने गुरुवार देर रात खांडू के साथ पार्टी के 6 अन्य नेताओं को सस्पेंड कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक, पीपीए नेतृत्व पेमा खांडू पर भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव से नाराज था और यही उनके निलंबन की वजह भी बनी.
बता दें कि पेमा खांडू इस साल जुलाई में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने सितंबर में 42 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर पीपीए जॉइन कर ली थी. इस वक्त 60 सदस्यों के हाउस में पीपीए के 43, बीजेपी के 12 और कांग्रेस के तीन विधायक हैं. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक भी है.