चेन्नई : तमिलनाडु में काफी राजनीतिक उठा-पटक के बाद दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन ने पार्टी के महासचिव का पद संभाल लिया है. इस दौरान शशिकला ने कहा कि राज्य की सरकार और पार्टी अम्मा (जयललिता) के रास्ते पर चलेगी, इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में अगले 100 सालों तक शासन करेगी.
जयललिता के बारे में बोलते हुए शशिकला काफी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि अम्मा (जयललिता) मेरी जिंदगी थीं, उन्होंने 75 दिनों तक संघर्ष किया, लेकिन भगवान ने अपनी प्यारी संतान को बुला लिया. उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा जीवन पार्टी व आम लोगों को समर्पित रहेगा. शशिकला ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और वह अम्मा के बताये रास्ते पर चलेगी.
इसके अलावा चेन्नई में हुई बैठक में जयललिता का नाम अंतरराष्ट्रीय शांति नोबेल पुरस्कार के लिए भेजने का भी प्रस्ताव पास हुआ. साथ ही जयललिता के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में भी मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पार्टी की जनरल असेंबली की बैठक में 14 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी.